बारात में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Uncategorized

SANNI copyफर्रुखाबाद: बीती रात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुल मंडी निवासी लाल सहाय के पुत्र दिलीप की बारात में टेंट हॉउस मालिक भी गये| जिसके बाद चले लाठी डंडो में दोनों तरफ के तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये| कई को लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया|

बारात में सनी पुत्र रामबहादुर का टेंट में लगा था| जिस पर लालू पुत्र प्रकाश ने आपति कर दी जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया| जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगो में जमकर मारपीट हो गयी| मारपीट में बीच बचाव करने के लिये सनी पुत्र प्रसाद निवासी पुल मंडी पंहुच गये| जिस पर हमलाबरो ने उन्हें भी धुन दिया|

मारपीट में रामप्रसाद व उनके पुत्र सनी, सचिन व रंजित भी घायल हो गये| वही गम्भीर घायल रामप्रसाद ने अपने भाई रामप्रकाश, रामबाबू, लालू व अन्य परिजनों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी|