फर्रुखाबाद: गिहार समाज के लोगो को विकास की दिशा से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट को बेसिक शिक्षा अधिकारी योजराज सिंह ने गति प्रदान करते हुये कच्ची शराब के उपकरणों को आग के हबाले कर दिया|
बीएसए योगराज सिंह अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ नेकपुर स्थित गिहार बस्ती पंहुचे| उन्होंने बस्ती के लोगो को शराब बंद करने के लिए और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से जोड़ने के लिए प्रेरित किया| बस्ती के सभी लोगो को एकत्रित कर के बड़ी संख्या में शराब के उपकरण को आग के हबाले करा दिया| बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने बताया की रविवार को फतेहगढ़ स्टेडियम से रैली का आयोजन कर गिहार समाज के लोगो के लिए कपड़े राशन, अन्य मूल भूत सुविधाओं को मूर्ति रूप देने के लिए धन एकत्रित किया जाएगा जिसमे समाज के प्रबुद्ध लोगो का भी सहयोग लिया जायेगा| बस्ती के सभी लोगो को शराब छोड़ने की शपथ भी दिलायी गयी |
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, प्रधान दारा सिंह आदि लोग मौजूद रहे|