कोहरा नहीं रोक पाएगा ट्रेनों की रफ्तार

Uncategorized

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने सभी प्रमुख लाइनों पर ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निग सिस्टम लगाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही करीब 500 ट्रेनों में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम लगाने का भी फैसला किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने यह निर्णय कोहरे से निपटने के लिए किया है। कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करना पडता है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे ने दर्जनभर ट्रेनों के परिचालन को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है। कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द न करना पडे न उनकी रफ्तार कम हो इसिलिए रेलवे ने यह योजना बनाई है।

योजना के तहत दिल्ली की सभी लाइनों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली के तहत यह रेलवे लाइन पर किसी भी तरह का अवरोध आने पर चेतावनी देने लग जाएगा। ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम स्टेशन नजदीक आने अथवा सिग्नल लाल होने पर सक्रिय हो जाएगा। साथ ही फाग सेफ्टी डिवाइस ड्राइवर को ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी देगा।