फर्रुखाबाद: जिला जेल से भागे सजायफ्ता कैदी की जाँच में आये डीआईजी जेल शरद कुलश्रेष्ठ ने जेल को हाई टेक बनाने के विषय में कहा कि तीन माह के भीतर प्रदेश में ई-प्रिजन व्यस्था लागू की जायेगी।
श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों को हाई टेक करने कि व्यवस्था को देखते हुए कुछ बजट दिया है | जिससे जेलों में फिंगर प्रिंट इमेजिंग मशीन,स्कैनर,कंप्यूटर, प्रिंटर और डिजिटल कैमरे उपलब्ध कराये जाने कि तैयारी चल रही है| डीआईजी अभी कैदी के भागने के मामले में जाँच कर रहे है|