विधान परिषद चुनाव : 403 में 399 विधायकों ने किया मतदान

Uncategorized

spaa.bspलखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में आज सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पाटी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल के साथ अन्य विधायकों ने काफी रुचि दिखाई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए आज 403 मतदाताओं (विधायक) में से 399 ने वोट डाले।

बीमारी के चलते सपा के वकार अहमद शाह व प्रेम प्रकाश तथा पीस पार्टी के अखिलेश सिंह तथा नामित सदस्य पीटर ने नहीं डाला वोट। वोट डालने वालों में बसपा के विधायक डॉ. विजय कुमार भी हैं जो कि बहराइच के एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं। विधानसभा में सपा के 229, बहुजन समाज पार्टी के 80, भारतीय जनता पार्टी के 41, कांग्रेस के 28, राष्ट्रीय लोकदल के आठ, पीस पार्टी के चार, कौमी एकता दल के दो, इत्तिहाद मिल्लत काउंसिल, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी व अपना दल के एक-एक के साथ छह निर्दलीय विधायक मतदान करेंगे। एक नामित विधायक भी हैं। इस बार चुनाव में 12 सीट के लिए 13 दावेदार मैदान में हैं। इसी कारण से मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी से स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, रमेश यादव, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक वाजपेयी, डा. सरोजनी अग्रवाल, साहब सिंह सैनी, रामजतन राजभर व आशू मलिक। बहुजन समाज पार्टी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी, धर्मवीर अशोक व प्रदीप जाटव तथा भारतीय जनता पार्टी से लक्ष्मण आचार्य व दयाशंकर सिंह मैदान में हैं।

कांग्रेस तथा राष्ट्रीय लोकदल ने इस बार अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को खुला समर्थन दिया है जबकि राष्ट्रीय लोकदल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में है। चुनाव के लिए आईएएस अधिकारी अमित घोष आब्जर्वर नियुक्त हैं।