आपत्ति जनक फोटो पोस्ट करने पर सपा का हंगामा

Uncategorized

spaaफर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी के नेताओ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर वॉटसअप पर कैविनेट मंत्री आजम खान का आपत्ति जनक फोटो पोस्ट करने के मामले में ज्ञापन सौपा और फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने कि बात कही| सपाइयों ने जमकर नारेवाजी भी कि| मोबाइल नंबर एक भाजपा नेता का बताया गया है|

अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष समीर मिर्जा के नेतृत्व में कई सपा नेता पुलिस अधीक्षक विजय यादव से मिले और उन्होंने कहा कि बीते 18 जनवरी 2015 को माहौल खराब करने के इरादे से मोबाइल नंबर 9415191977 से कैबिनेट मंत्री आजम खान का आपत्ति जनक फोटो डाला गया| इस वॉटसअप समूह में जनपद के बड़े बड़े अधिकारी जुड़े है| इन लोगो ने भी इस पर कोई आपत्ति नही कि| फोटो पोस्ट करने वाला व्यक्ति विवाद कि स्थित पैदा करना चाहता है| पुलिस अधीक्षक ने जाँच के आदेश दिए है|

इस दौरान महताब खान, खुर्शीद आलम, आमिर मिर्जा, जावेद खान आदि मौजद रहे|