फर्रुखाबाद: मकर संक्रांति पर जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने गिहार बस्ती लकूला में पंहुच कर लोगो को खिचड़ी व कम्बल वितरित किये| उन्होंने सभी से शराब का करोबार ना करने की अपील कि|
जिलाधिकारी ने लकूला में मौजूद लोगो से अपने में परिवर्तन लाने कि बात तो कहि ही साथ ही साथ वस्ती के महिला पुरुषों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर रोजगार और रोजगारपरक किये जाने पर भी जोर दिया| उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी राजनैतिक व सामजिक संगठनो को भी आगे आना चाहिए| मकरसंक्रांति का त्योहार मनाते हुए उन्होंने बस्ती के लोगो के साथ खिचड़ी भोज का भी लुफ्त उठाया| और नौनिहालों को कपड़े व कम्बल भी वितरित किये|
जिलाधिकारी ने कहा कि शराब पीना और बनाना दोनों ही गैर क़ानूनी है| कार्यक्रम में मौजूद गिहार वस्ती के लोगों ने डीएम से कच्ची गलियों व नालियों के निर्माण की मांग की। जिसपर उन्होंने पीओ डूडा और ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि वह तत्काल गलियों का निर्माण कराया जाये| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह आदि मौजूद रहे|