मौत का मुआबजा १० हजार: मेडिकल कालेज से गिरकर मरीज की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज की छत से गिरकर वृद्ध मरीज रामऔतार शर्मा की मौत हो गई| आँखों की रोशनी के लिए मेडिकल गया वृद्ध दुनिया से ही चला गया| रिपोर्ट दर्ज होने की नौबत आने पर पीड़ितों को १० हजार रुपये देकर उनका मुंह बंद कर दिया गया| कोई भी कांग्रेसी नेता पीड़ितों के आंसू पोंछने नहीं गया|

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी ६० वर्षीय रामऔतार शर्मा ने ७ दिसंबर को मेडिकल कालेज में मोतियाबिंद का आपरेशन कराया| आज सुबह ८ बजे रामऔतार डाक्टर को दिखाने के लिए दो मंजिले भवन पर लाइन में लगे थे उनका पर्चा बेड पर रखा था| पुत्रवधू पर्चे को लेने गई उसी दौरान रामऔतार बाथरूम जाने लगा आँखों में पट्टी बंधी होने के कारण वह नीचे गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया|

बेटा किशन मोहन आदि परिवार की महिलायें बुरी तरह रोने लगीं| लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कालेज प्रशासन को दोषी ठहराया कि ऐसी जगह खासकर मोतियाबिंद के मरीजों की लाइन नहीं लगवानी चाहिए जहां कोई रेलिंग व दीवार नहीं थी| पीड़ित परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो उनको रुपये देकर खामोश कर दिया गया|

मृतक के दामाद ब्रम्हानंद शर्मा ने बताया कि मुआवजा बतौर मात्र १० हजार रुपये दिए गए कोई भी कांग्रेसी नेता आदि मदद के लिए नहीं पहुंचा| उन्होंने बताया कि लिफ्ट लगाने के लिए छोड़े गए स्थान से गिरकर ससुर की मौत हुई है शव को घर ले आये| रामऔतार का बेटा किशन मेलों में खिलौना बेंचकर तथा दूसरा बेटा राजू टैम्पो चलाकर गुजारा करता है|

केंद्र सरकार के मंत्री सलमान खुर्शीद ने जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन को यहाँ लाकर मरीजों का उपचार कराया है| आज आपरेशन का अंतिम दिन था| मरीजों के रजिस्ट्रेशन एवं पैरवी के नाम पर दर्जनों कांग्रेसी नेताओं के अलावा मेडिकल कालेज के डाक्टर जितेन्द्र यादव ने वाहवाही लूटी| व्यवस्था देखने वाले अनिल मिश्रा एडवोकेट सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है| उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि डॉ जितेन्द्र यादव ने भी उनको जानकारी नहीं दी है|