दवा के पंगे में आसाराम बापू फिर क़ानून के शिकंजे में

Uncategorized

गोधरा|| विवाद आसाराम बापू का पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं। पहले आश्रम में बच्चों की मौत, फिर जमीन का विवाद और अब दवा का पंगा।

दरअसल आसाराम बापू फिर से कानून के शिकंजे में फंस गए हैं। इस बार गोधरा में बने उनके आश्रम में बिना अनुमति बनाई जा रही दवा को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की सुनवाई 13 जनवरी को होगी।आसाराम बापू क आश्रम में आंखों में डालने वाली दवा बनाई जाती है। जिसके लिए उन्होंने अनुमती नहीं ली थी। इस मामले दो साल पहले ही कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका था। इस मामले में आसाराम बापू समेत उनकी पत्नी और 14 चेलों के फंसे होने की बात बताई जा रही है।

मामला कोर्ट में दर्ज कराने वाले भी बापू के ही भक्त पंकज यादव हैं। इनका कहना है कि यह दवा आंखों में डालते ही जलन होने लगती थी। भक्त की शिकायत पर फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने आश्रम पर छापा मारा और 36 नमूने जब्त कर लिए। जांच में पता चला कि इस दवा को बनाने का आसाराम बापू के पास लाइसेंस ही नहीं है। इसी आधार पर यह याचिका दाखिल की गई थी।