आजा नचले नचले मेरे यार तू नच ले …….

Uncategorized

asian camputarफर्रुखाबाद: एशियन कप्यूटर सेंटर की ओर से आयोजित युवा दिवस पर विभिन्य सांस्कृतिक कायर्क्रम आयोजित किये गये जिसमे छात्रों ने फ़िल्मी गीतों पर डांस कर धमाल मचाया|

asian camputar pandeyआईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण सेण्टर एशियन कम्प्यूटर कि ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेक नन्द को याद किया गया| जिसमे ग्रुप डांस, रस्सी कूद, गायन, एकल नृत्य का आयोजन किया गया| विभिन्य परिधान पहने युवाओ ने सर्दी के मौसम में भी दर्शको को ताली बजाकर गर्माहट पैदा करा दी | इस दौरान सेण्टर के संचालक सुरेन्द्र पांडेय ने विवेक नन्द के वक्तव्य को दोहराया| उन्होंने कहा कि ” उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य कि प्राप्ति ना हो|

इसके साथ ही आजा नच ले मेरे यार तू मंच ले गीत पर लोगो ने जमकर तालियाँ बजाई| छात्र राधारमन ने ये तो सच है तो भगवान है गीत पर लोगो को मंच कि तरफ आकर्षित किया| क्यूज प्रतियोजिता में भी छात्र-छात्रों ने जमकर तालियाँ बटोरी| वही संस्था कि मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि आईसेक्ट द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास मिशन के चार बैच सफलता पूर्वक समाप्त होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के बाद विजय छात्रों को पुरुस्कार व विभिन्य अवार्ड भी प्रदान किये गये|

इस दौरान कंचन, कशिश, शिवम, दीपा, शेखर, मयंक, विशाल, राहुल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया| कार्यक्रम का संचालन सुमित राठौर ने किया| अभी सक्सेना, अभय, सुपर्णा मिश्रा, पंकज पाण्डेय व रंजना दुबे, सोने लाल, अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे|