लखनऊ: मेरठ में जेल से पेशी पर लाए गए तीन बंदियों को उनके साथी पुलिस टीम पर हमला बोलकर भगा ले गये। इसके बाद भीड़ ने भाग रहे बदमाशों में से एक को धर दबोचा। एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है जबकि अन्य दो साथियों के साथ फरार हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाश पुलिस टीम की पिस्टल भी छीनकर ले गये हैं। अभी अमित उर्फ भूरा की फरारी को एक महीना भी नहीं बीता था कि आज तीन और बदमाश पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिये गये।
मेरठ में आज पुलिस टीम पर हमला बाइक सवार तीन बदमाश अपने तीन साथियों को छुड़ाकर बाइक से भाग गये। फरार तीनों बंदी संप्रेक्षण गृह से जेल में शिफ्ट किये गये थे। संप्रेक्षण गृह की किशोर अदालत में पेश करने के बाद वापसी के दौरान बदमाशों ने बंदी वाहन को अपना निशाना बना लिया। सड़क खुदी होने के कारण जैसे ही बंदी वाहन धीमा हुआ, तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने वैन के ड्राइवर की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद दो बदमाशों ने वैन में कैदियों के पास तैनात सिपाहियों को तमंचों की बट से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच हिमांशु, अरविन्द और मोनू फरार हो गए।
फायरिंग करते हुए बदमाशों को भागते देख भीड़ ने पीछा कर हिमांशु को पकड़ लिया। बाकी दो फरार बंदियों की तलाश हो रही है। इस प्रकरण में घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों फरार बंदियों पर हत्या और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। बालिग हो जाने के बाद इन्हें किशोर गृह शिफ्ट किया गया था।