फर्रुखाबाद:(कंपिल)बुधवार कि रात एक ग्रामीण की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में गाँव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू का दी है|
थाना क्षेत्र के गांव मिस्तनी निवासी (35) वर्षीय राजेश पुत्र जदुनाथ सिंह पुंडीर की हत्या कर दी गई। उनका शव गुरुवार की सुबह गांव के निकट बबूल के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के रामशंकर राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस घटना के सम्बन्ध में जाँच करने में जुटी है|
पुलिस दोपहर को गांव जाकर परिजनों से पूछताछ की। कल्यान ने तहरीर दी कि गांव के रामशंकर राय ने शनिवार को भाई को शराब पिलाकर 5 बीघा खेत का बैनामा कंपिल के मूल चन्द्र गुप्ता के नाम करा दिया। खेत की बिक्री का एक भी रुपया उन्हें नहीं मिला। बैनामे में रामशंकर गवाह थे। बुधवार शाम राम शंकर उनके भाई को घर से बुला ले गये और बैनामे की रकम हड़पने के लिए रामशंकर ने उनके भाई की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार उनके पास 22 बीघा जमीन थी। इसमें 15 बीघा पहले बेच चुके थे। बाकी 7 बीघा में से 5 बीघा जमीन मुफ्त में चली जाने पर वह परेशान थे। राजेश के 3 पुत्रियां व 4 पुत्र हैं।
फ़िलहाल कार्यवाहक थानाध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।