Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedतालाब में तैरती मिली मोची की लाश

तालाब में तैरती मिली मोची की लाश

lash copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते तकरीबन दो सप्ताह ने घर से गायब मोची की लाश गांव से कुछ दूर तालाब में तैरती मिली| पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोर्टमार्टम के लिये भेज दिया है|

थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरीनगला निवासी 48 वर्षीय हरनाथ सिंह पुत्र रामविलास जाटव रजीपुर में मोची का काम करता था| वह अपने घर पर अकेला रहता था| उसकी पत्नी की मौत तकरीबन बीस वर्ष पूर्व हो गयी थी| तीन पुत्रियों का विवाह करे के बाद उसका एकलौता पुत्र ही बचा था जो वर्तमान में दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था|

बीते 28 दिसम्बर को रामविलास किसी को बिना बताये ही घर से कहि चला गया था| वह शराब पीने का आदि भी था| गुरुवार को गांव के ही कुछ लोगो ने पास ही के एक तालाब में उसका शव तैरता देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| सीओ अमृतपर कालूराम दोहरे, थानेदार यतेन्द्र यादव, दरोगा सर्वेश कुमार मौके पर पंहुचे और उसके शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments