Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रतिभगियो ने कि कागज पर रंगीन कलाकारी

प्रतिभगियो ने कि कागज पर रंगीन कलाकारी

YUVAA MHOTSAV pentingफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में गुरुवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे प्रतिभागियों ने कागजो पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया|

प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से प्राकृतिक सौंदर्य विषय पर प्रतियोगिता क आयोजन किया गया था| जिसमे प्रतिभागियों ने प्रात: कालीन ग्रामीण वातावरण, सूर्यास्त कि पेंटिंग, रेलवे स्टेशन कि पेंटिंग के साथ-साथ बस स्टेशन कि पेंटिंग का भी मनोहारी चित्रण किया गया था|
युवाओ द्वारा बनाई गयी पेंटिंगों में गंगा को प्रदूषण मुक्त व जल तथा जमीन को भी इसमे शामिल किया गया था|

इस दौरान सचिन सिंह, अंकित कुमार, लिटिल सक्सेना, मुस्कान, हुश्नवनो, अनुराधा यादव, सुरभि गोस्वामी, हर्षित अवस्थी, हर्ष दुबे, मनीषा सक्सेना, कुशाग्र सक्सेना, लकी रस्तोगी व सोनी गुप्ता ने प्रतिभाग किया| इस दौरान डॉ० संदीप शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, सच्चिदानन्द मिश्रा, मयंक मिश्रा, कृष्ण कांत गुप्ता, अंकित मिश्रा व श्रीचन्द्र आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments