Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedडॉक्टरों को गिफ्ट देने पर दवा कंपनी पर भी होगी कार्रवाई

डॉक्टरों को गिफ्ट देने पर दवा कंपनी पर भी होगी कार्रवाई

DRदिल्ली:डॉक्टरों के दवा कंपनियों से गिफ्ट लेने पर रोक लगाने के सरकार के फैसले के बाद फार्मा इंडस्ट्री भी अपने स्तर पर ऐसी रोक लगाएगी। इसके लिए हर फार्मा असोसिएशन को तीन मेंबरों वाली एक कमिटी का गठन करना होगा।

सरकार ने जनवरी से डॉक्टरों के इस तरह के गिफ्ट लेने पर रोक लगा दी है। अगर कोई डॉक्टर इस तरह के मामले में पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसका लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।

गौरतलब है कि दवा कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को गिफ्ट देने के सवाल पर एक अर्से से विवाद चल रहा था। आरोप लग रहा था कि कई दवा कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को हॉलीडे पैकेज देने के साथ ही नकद पैसा भी देती हैं या फिर अन्य कई तरीकों से उन्हें फायदा पहुंचाती हैं।दवा कंपनियों की विभिन्न एसोसिएशंस ने फैसला किया है कि उनके द्वारा गठित कमिटी की जानकारी में जो भी मामले आएंगे, उनकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे एसोसिएशन से बाहर कर दिया जाएगा।

कई डॉक्टरों ने इस फैसले का स्वागत किया है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल बंसल कहते हैं कि देश के सभी डॉक्टरों को सरकार के फैसले का सम्मान करना चाहिए और पेशंट के हित में काम करना चाहिए।
सरकार ने डॉक्टरों के दवा कंपनियों से गिफ्ट लेने पर रोक लगाने के लिए हाल में ही आचार संहिता जारी की है। छह महीने तक यह स्वैच्छिक होगी। इसके बाद पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी। अगर पाया गया कि इसका पालन नहीं हो रहा है तो तो इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments