Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसाक्षी के फिर जहरीले बोल,हिंदू पैदा करें 4 बच्चे

साक्षी के फिर जहरीले बोल,हिंदू पैदा करें 4 बच्चे

SAKHIमेरठ: सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान देकर पार्टी आलाकमान की मुश्किलं बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करें। एक बच्चा हम संतों को दें और एक को बॉर्डर पर भेज दें। एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि घर वापसी में कोई बुराई नहीं है। यह चलती रहेगी।

साक्षी महाराज ने कहा कि अच्छे दिन आ गए हैं। अब इस देश में चार बीवी और चालीस बच्चे नहीं चलेंगे। गद्दारों को देश में रहने नहीं देंगे। गौवंश वध करने वालों को फांसी होगी। उन्होंने कहा कि धर्मपरिवर्तन के पक्ष में न मैं हूं, न पार्टी। इसके खिलाफ कठोर कानून आना चाहिए। लेकिन जहां तक ‘घर वापसी’ का मामला है, इसमें क्या बुराई है? यह तो अच्छा काम है।

साक्षी महाराज ने कहा सरकार ने पहले नारा दिया ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’। फिर नारा दिया गया, ‘हम दो हमारे दो’, आप लोगों ने मान लिया। फिर सरकारी नारा आया ‘बेटा-बेटी एक समान, हम दो हमारे एक’, इस पर अमल करते जा रहे हैं, जबकि दूसरे लोग पुरानी रफ्तार बनाए हुए हैं। अब स्थिति खतरनाक होती जा रही है इसलिए हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments