Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकल्पवासियो को राहत:गंगा का प्रदूषण रोकने को नाले पर लगाए बांध

कल्पवासियो को राहत:गंगा का प्रदूषण रोकने को नाले पर लगाए बांध

nalaaफर्रुखाबाद : बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता मेजर सुनील दत्त के द्वारा चेतावनी दिये जाने के बाद नगर पालिका के अधिकारी के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सक्रिय हो गए| सोमबार को भैरव घाट व हनुमान गढ़ी के सामने बांध लगाये जाने के बावजूद तेज पानी का बहाव कटान कर रहा है। इससे अब तीन स्थानों पर पानी रोकने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के साथ पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नाले का पानी परीक्षण के लिये संकलित कर लिया। अंगूरीबाग में भी नाली के पानी का नमूना लिया गया है। पानी को जांच के लिये भेजा जायेगा।

नगर पालिका के जेई अमित कुमार शर्मा, अवर अभियंता मुकेश जायसवाल अन्य कर्मचारियों के साथ सुबह भैरवघाट पहुंचे। बालू से भरी बोरियां डलवाकर नाले पर बांध लगवाया। पानी न रुकने पर हनुमान गढ़ी के सामने जेसीबी से बांध लगाया गया। इसके बावजूद रिसाव जारी रहा। सहायक अभियंता ने बताया कि गांव माधौपुर एवं धीमरपुरा के सामने भी मंगलवार को बांध लगाया जायेगा। पालिका कर्मचारियों की चार टीमें पानी रोकने के लिये गठित कर दी गई हैं। रामनगरिया मेला लगे रहने तक किसी कीमत पर नाले का पानी गंगा में नहीं जाने दिया जायेगा। माधौपुर से पानी को आमिलपुर जंगल की तरफ मोड़ा जायेगा।

पिछले वर्ष मेजर सुनील दत्त के घरने के बाद नाले का पानी रोका गया था| अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नाले का पानी परीक्षण के लिये संकलित कर लिया। ताकि यह पता चल सके कि छपाई कारखानों का केमिकल युक्त पानी गंगा में जा रहा है अथवा नहीं।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक इंजीनियर यूसी वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर नाले का पानी परीक्षण के लिये संकलित किया।बोर्ड के सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा स्नान पर्वों से तीन दिन पूर्व हर कीमत पर सभी छपाई कारखाने बंद रहेंगे। यदि कारखाना चलता पाया गया तो जिलाधिकारी को रिपोर्ट देकर कारखाना मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments