Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedट्रक से देशी शराब की 50 पेटी गायब

ट्रक से देशी शराब की 50 पेटी गायब

फ़र्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) अब दबंगो के लिए कोई कानून नही है | शिकायत होने के बाद भी पुलिस के कान पर जू तक नही रेंगता| देशी दारू से भरे ट्रक से पचास पेटी दारू निकला ली गयी| जानकरी देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की|

बीते तीन जनवरी को बरेली से ट्रक में देशी शराब के 13500 पौवे मैनपुरी के लिए भरे गए थे| जिसे चालक चन्द्र शेखर लेकर आ रहा था| उनसे कोतवाली क्षेत्र के रोहिला तिराहे पर ट्रक रोका और चाय पीने के लिए चला गया| कुछ समय चाय पीने के बाद उसने तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट पर ट्रक चालू कर दिया कुछ दूर जाकर चालक ने ग्राम मदनापुर के निकट ट्रक का रस्सा कटा पड़ा था| उसने ट्रक रोक कर देखा तो ट्रक से 50 पेटी दारू गायब थी| ट्रक चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की| जबकि ट्रक चालक ने बाइक सबारो को शराब की पेटी लेजाते हुए देखा था|

प्रभारी निरीक्षक एफएस जाफरी ने बताया कि शराब की बरामदगी के लिए पूछताछ कर छापामारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments