Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedगर्म जोशी से निकला जुलूसे मोहम्मदी

गर्म जोशी से निकला जुलूसे मोहम्मदी

JULUS KMALGANJफर्रुखाबाद:(कमालगंज) रविवार को निकले जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत करने के लिए हजारो की संख्या में लोगो शिरकत की| जुलुस सभी मुख्य मार्गो ने निकाला गया|
कस्बे के जनता इंटर कालेज मैदान से शुरू हुआ जुलुस नालादाऊद में तकरीर के साथ समाप्त हुआ| जुलुस में मोहम्मदी के नारे लगाते हुए “आल्हा हो अकवर” व नारे रिसालत या रसूल्लाह व नूर वाला आया है कमली वाला अाया है आदि नारे भी लग रहे थे| जुलुस में तकरीबन पचास गाँव के लोगो ने हिस्सा लिया| जिसमे जरारी, भड़ौसा, ईसापुर, शेखपुर, नगला दाऊद, भोजपुर, जीरागौर आदि गांव के लोग शामिल हुए|
जुलुस में मौलाना अजीजुल हक(ग़ालिब मिंया), मौलाना मुकींन हाफिज ईदुलहसन, व्लाक प्रमुख रशीद जमाल, उमेश यादव, रिंकू कटियार, महेश जाटव, सपा नेता अरशद जमाल, जियाउद्दीन आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments