Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedखूबसूरत युवती देख बीच सड़क पर पकड़ा हाथ

खूबसूरत युवती देख बीच सड़क पर पकड़ा हाथ

girlफर्रुखाबाद: जनपद में युवतियां कितनी महफूज है यह किसी से छिपा नही| रविवार की शाम शहर लौट रही एक युवती को बीच सड़क पर दो युवको ने पकड़ लिया| जब लडकी ने चीखना शुरू किया तो आरोपी बाइक सबार जहानगंज की तरफ फरार हो गये|

रविवार को दोपहर बाद एक साईकिल सबार युवती बघार नाले से जहानगंज की तरफ जा रही थी| तभी पीछे से आये दो पल्सर सबार युवको ने उसके से अभद्रता शुरू कर दी और लडकी से रुकने को कहा लेकिन युवती किसी भी कीमत पर रुकने को राजी नही हुई तो उसमे से एक युवक ने बाइक से उतर कर युवती का हाथ पकड लिया| जिससे मजबूरी में उसे रुकना पड़ा|

आरोपी दोनो बाइक सबार युवक सुनसान देखकर युवती से अभद्रता कर रहे थे| तभी पीछे से एक रोडबेज बस आती हुई दिखी तो युवती ने चिल्लाने की धमकी दी| जिस पर आरोपी युवक युवती को आगे देखलेने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गये| युवती ने अपना नाम पता बताने से इंकार कर दिया और कहा की बाइक सबार युवक उसके रिश्तेदार थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments