Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedयुवा महोत्सव:युवतियों के हाथ में सजी राजस्थानी मेंहदी

युवा महोत्सव:युवतियों के हाथ में सजी राजस्थानी मेंहदी

yuva mhotsavफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव का रविवार से शुभारम्भ हो गया| जिसमे पहले दिन आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया|

महोत्सव का उद्घाटन डॉ० अनीता यादव ने किया| उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवा वर्ग को नई दिशा देती है| सभी को इसमे सहयोग करना चाहिए| प्रतियोगिता का परिणाम 19 जनवरी को सरस्वती भवन में घोषित किये जायेगे| मेंहदी प्रतियोगिता में राजस्थानी, रिंग डिज़ाइनर, ब्राइडल, सहित अन्य कई प्रकार कि डिज़ाइन की मेंहदी का प्रदर्शन किया गया|

प्रतियोगिता में शिवा, मुस्कान, कंचन सक्सेना, दीक्षा वर्मा, सोनी कुशवाह, अंजली गुप्ता, शिवांगी चतुर्वेदी, लिटिल सक्सेना, चांदनी शाक्य, शालिनी गुप्ता, सोनी गुप्ता व आकांक्षा आदि ने प्रतिभाग किया| इस दौरान डॉ० संदीप शर्मा, सुरेन्द्र सोमवंसी , पुष्पेन्द्र यादव, आकाश मिश्रा, जौली राजपूत, सुनील सक्सेना विवेक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments