Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआसाराम समर्थकों से आजिज आए मरीज

आसाराम समर्थकों से आजिज आए मरीज

AASHARAM BAPUदिल्ली:दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप का सामना कर रहे आसाराम को बृहस्पतिवार को मेडिकल जांच के लिए एम्स लाया गया तो अस्पताल जैसे प्रदर्शन स्थल में तब्दील हो गया। आसाराम के करीब तीन हजार से अधिक समर्थकों ने एम्स के गेट नंबर एक व ट्रॉमा सेंटर के दोनों गेटों पर ऐसा डेरा जमाया कि अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान हो गए। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन व पुलिस भी परेशान रही। यातायात पुलिसकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

समर्थकों को सूचना थी कि आसाराम को एम्स लाया जाएगा। उसे देखने के लिए हजारों महिलाएं, पुरुष व बच्चे सुबह करीब 11 बजे से ही एम्स के गेट नंबर एक पर जुटने लगे थे। 12 बजते-बजते भीड़ काफी बढ़ गई। करीब एक बजे तक उन्हें सूचना मिली की आसाराम को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। इस पर उसके कुछ समर्थक ट्रॉमा सेंटर के लिए रवाना हो गए। एम्स पर भी समर्थक डटे रहे। ट्रॉमा सेंटर के मुख्य गेट व मेन रोड वाले गेट पर हजारों समर्थक पहुंचे तो दोनों ओर की सड़कें जाम हो गई।

सुरक्षा कारणों से पुलिस ने एम्स व ट्रॉमा सेंटर के सभी गेट बंद कर दिए जिस कारण मरीजों व उनके तीमारदारों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। मरीज स्ट्रेचर पर सड़क के किनारे पड़े कराहते रहे, लेकिन आसाराम समर्थकों को दया नहीं आई। समर्थकों में कई गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। आसाराम से मिलने के लिए कई समर्थक तो ट्रॉमा सेंटर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गई। जो अंदर नहीं जा पाए वह बाउंड्री से सटे पेड़ों पर चढ़ गए और वहीं से आसाराम की एक झलक पाने का प्रयास कर रहे थे। समर्थकों ने बापू निर्दोष हैं लिखी हुई टोपियां लगा रखी थीं। जैसे ही उन्हें सूचना मिलती की आसाराम निकलने वाला है, वे कभी इस गेट तो कभी उस गेट की तरफ भागते। ये समर्थक दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा पंजाब तक से आए थे।

मैं फरीदाबाद से अपने बेटे को दिखाने लाया था। उसके सिर में गंभीर चोट है, लेकिन बाबा के समर्थकों के कारण मेरे बेटे का इलाज नहीं हो पा रहा। पुलिस इन्हें हटा क्यों नहीं रही।
धर्मवीर सिंह, फरीदाबाद

जो व्यक्ति गंभीर अपराधों में आरोपी है उसके प्रति ऐसी अंधभक्ति देखकर गुस्सा आ रहा है। मेरा भाई गंभीर रूप से घायल है, लेकिन उसे लेकर मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। पुलिस को समर्थकों को यहां से खदेड़ देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments