Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआंगनबाड़ी केंद्र के बच्चो को घर पर भी मिलेगा गर्म भोजन

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चो को घर पर भी मिलेगा गर्म भोजन

aaganvadiफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) गाजियाबाद के साहिबाबाद नगर के एनजीओ उज्जवल सवेरा समिति की ओर से शुरू की गयी योजना का शुभारंभ सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय ने किया।आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध करने के लिए बाल रसोई योजना की गुरुवार को शुरूआत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन ले जाने के लिए दो वाहन भी लगाए गए हैं। बाल रसोई से अमृतपुर, पिथनापुर, करनपुरदत्त, कुतलूपुर, बरुआ, कुम्हरौर, अमैयापुर न्याय पंचायतों के 102 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए गर्म भोजन शुक्रवार से पहुंचाया जाएगा। सर्दी में आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने पर कार्यकत्री बच्चों के घर जाकर भोजन उपलब्ध कराएंगी।

सीडीपीओ ने दावा किया कि गुरुवार को कुम्हरौर के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए मीठा दलिया भेजा गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी 102 केंद्रों पर गरम व मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एनजीओ को बच्चों की संख्या के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। एनजीओ संचालक रावेंद्र ¨सह भी मौजूद रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी रामलखन आर्य ने बताया कि कमालगंज, राजेपुर ब्लाक व शहर क्षेत्र के 311 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही जनपद के सभी 1752 केंद्रों पर बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments