Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedनववर्ष पर भाजयुमो की रेत में कलाकारी

नववर्ष पर भाजयुमो की रेत में कलाकारी

ranu dixitफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बरगदियाघाट फतेहगढ़ में बालू की कलाकृति बनाकर नववर्ष की बधाई दी| कई घण्टे की मेहनत से बनी कलाकृति को देखने के लिए भीड़ लगी रही|

युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री शशांक शेखर मिश्रा के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्ताओ ने रेत में नववर्ष की कलाकृति बनाई| इस दौरान युवा नेताओ ने कहा की नववर्ष के धूम-धड़ाके में ना रहकर रचनात्मक कार्यो में जुटना चाहिए| जिससे अन्य को इससे शिक्षा मिल सके| इस दिन हम सभी को गरीबो की मदद करनी चाहिए|

इस दौरान रामवीर शुक्ला, राजीव राठौर, रजत कटियार, रानू दीक्षित, आशीष दिवाकर, अमन गुप्ता, हिमांशू, सीटू , राजन, रिशु दीक्षित, गुड्डन तिवारी व चमन आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments