मुख्य चल टिकट निरीक्षक की एडीआरएम ने लगायी क्लास

Uncategorized

RELफर्रुखाबाद : मंडल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पंहुचे एडीआरएम सोमेश कुमार श्रीवास्तव और सीनियर डीसीएम नीलिमा ¨सह ने बुधवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्रियों के टिकट चेक न होने पर मुख्य चल टिकट निरीक्षक रामजीवन की क्लास लगाकर चार्जशीट लगाने की चेतावनी दी। कासगंज से अनवरगंज जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की टिकटचेकिंग की गई।

रेलवे स्टेशन के गेट पर जीआरपी व आरपीएफ के साथ यात्रियों के टिकट चेक कराने के निर्देश दिये। माडल रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में कुर्सी टूटी देखकर स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास को ठीक कराने को कहा। वेंडरों के लाइसेंस चेक कर खाद्य पदार्थो को ढक कर रखने को कहा। प्लेटफार्म नंबर पांच पर नल की टूटी टोटियां ठीक कराने के निर्देश दिये।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य महेश चंद्र वर्मा को रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा। कुली राहुल कश्यप व पंकज कुमार ने सीनियर डीसीएम को प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उनके ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है। सीनियर डीसीएम ने स्टेशन प्रबंधक को कुलियों के लिये रूम की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

एडीआरएम ने बताया कि पूर्वोत्तर व नार्दन रेलवे में सहमति न बन पाने से कासगंज-बरेली रेल मार्ग शुरू नहीं हो पा रहा है। जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है। सहमति बनते ही रेल मार्ग शुरू हो जायेगा।