सलमान के रोड मार्च के दौरान विकलांगों ने किया जिलाध्यक्ष से तगादा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के स्वागत का दौर शबाब पर था। पूरे शहर में स्वागत होने के बाद जब काफिला निकलकर लाल दरबाजा टंकी के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही विकलांग सलमान के इंतजार में हाथों में माला लिये खड़े थे। सलमान खुर्शीद के आगे अपने नम्बर बढ़ाने के चक्कर में पहले से ही आगे पहुंचकर कुछ कांग्रेसियों ने व्यवस्था को मैनेज किया। सलमान जैसे ही पहुंचे विकलांगों ने आगे बढ़कर उनके गले में फूलों का हार पहना दिया। सलमान ने कार से नीचे उतर कर सभी विकलांगों से हाथ मिलाया और हाल चाल लिये और पुनः वापस अपनी कार में बैठकर आगे निकल गये। सलमान के निकलते ही एक विकलांग ने जिलाध्यक्ष आफताब को घेर लिया और कहा कि इंतजाम कैसा था। जिलाध्यक्ष ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि इंतजाम तो ठीक ठाक था। इसके बाद विकलांग ने शार्टकट में जिलाध्यक्ष से कहा तो फिर इंतजाम? इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिंता मत करो, लौटकर अभी तुम्हारा इंतजाम करायेंगे। कुछ लोग वाकया को सुन रहे थे। जिन्होंने आपस में चुटकी लेते हुए कहा कि सब पैसे का खेल है और मुस्कराकर इधर उधर हो लिये।

सलमान का होर्डिंग लगाते समय मजदूर गिरकर घायल

फर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद के विदेश मंत्री बनने पर पहली बार फर्रुखाबाद आने को लेकर कांग्रेसियों द्वारा करायी जा रही तैयारी के चलते सीड़ी लगाकर सलमान खुर्शीद का बैनर लगाते समय अचानक एक मजदूर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने पर उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है।

सुबह से ही कांग्रेसियों में विदेश मंत्री के फर्रुखाबाद आने को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। हथियापुर से लेकर फतेहगढ़ चौराहे तक होर्डिंग लग रहे थे। जिसका काम मजदूरों द्वारा करवाया जा रहा था। तभी अचानक चौक के पास सीड़ी पर चढ़कर होर्डिंग लगाकर रहे मजदूर अकरम पुत्र कल्लू निवासी घोड़ा नखास का पैर फिसलने से वह नीचे आ गिरा। जिससे अचानक अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में कुछ लोगों ने मजदूर को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डा0 प्रदीप ने उसका उपचार किया। डा0 प्रदीप ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे बाहर भेजने की सलाह दी जा रही है।