Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedगैस ना मिलने पर ग्राहकों ने ढाई घण्टे लगाया जाम

गैस ना मिलने पर ग्राहकों ने ढाई घण्टे लगाया जाम

GAASफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से गैस ना मिलने से परेशान ग्राहकों ने लाल दरवाजे पर जाम लगा दिया| तकरीबन डेढ़ घंटे बाद उधर से गुजर रहे तहसीलदार सदर को भीड़ ने घेर लिया| काफी समय के बाद समझाबुझा कर जाम खुलबाया जा सका| \

लाल दरवाजे पर स्थित नेशनल गैस एजेंसी पर सुबह 6 बजे से ग्राहक सर्दी में पंहुच गए| लेकिन जब उन्हें पता चला की गैस एजेंसी नही खुलेगी तो वह भड़क गए और उन्होंने लाल दरबाजे पर जाम लगा कर नारेवाजी शुरू कर दी| जिसके बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पंहुची| लेकिन लोग शांत नही हुए|

जिसके बाद तकरीबन डेढ़ घंटे बाद लगभग नौ बजे तहसीलदार उधर से निकले तो उन्हें लोगो ने घेर लिया| तहसीलदार ने एजेंसी मालिक नाजिम को पुलिस भेजकर घर से बुलवाया| जैसे ही नाजिम मौके पर पंहुचे तो भीड़ उनपर टूट पड़ी जमकर गलीगलौज किया गया| पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत किया|

ग्राहक अबधेश कुमार, आसिफ, अशोक , मुन्नालाल, रहमान, हाकिम आदि ने आरोप लगाया की उनकी गैस बुकिंग बीते 24 तारिक से है लेकिन उन्हें गैस नही मिल रही| गैस ट्रांसफर के नाम से तीन-तीन हजार रुपये की बसूली की गयी है| तहसीलदार ने सभी को समझकर शांत किया और गैस एजेंसी मालिक को जल्द गैस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments