Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिला योजना की बैठक में मंत्री के सामने विधायक प्रतिनिधि पर दलाली...

जिला योजना की बैठक में मंत्री के सामने विधायक प्रतिनिधि पर दलाली का आरोप

raju shuklaफर्रुखाबाद: प्रदेश के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री शिव प्रकाश वेरिया ने जब जिला योजना की बैठक में हिस्सा लिया तो उनके सामने सपाइयों पर बालू खनन में धन उगाई करने का आरोप लगाया गया| लेकिन मंत्री ने सभी को शांत कर मामले को रफा -दफ़ा कर दिया| मंत्री ने 220.62 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना को हरी झंडी देकर बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी|

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वार्षिक योजना बैठक में प्रभारी मंत्री ने जैसे ही बैठक का शुभारम्भ किया तो कायमगंज के विधायक अजित dm mntri siv kumar veriyaaकठेरिया ने पीडब्लूडी के द्वारा बनाई जा रही सडको की हालत खराब होने की बात कही और कहा की सड़क बनने के चंद दिनों के बाद ही उखड़ जाती है| जिस पर विधायक जमालुदीन व विधायक नरेंद्र सिंह यादव ने भरी हामी भरी| मंत्री ने एक्ससीएन पीडब्लूडी को मौके पर बुला लिया| तभी विधायक नरेंद्र सिंह यादव ने उनसे कहा की अमृतपुर से विधायक कौन है| पूर्व मंत्री को नाराज देख जिलाधिकारी ने एक्ससीएन पीडब्लूडी को खरी-खोटी सूना दी| उन्होंने कहा की तत्काल सडको को दुरुस्त कराओ नही तो जेल चले जाओगे|
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मंत्री को 2015 -16 की कार्ययोजना का परिव्यय के विषय में जानकारी दी| मंंत्री ने 22 करोड़ 62 की कार्ययोजना को मंजूरी देदी|

जिस समय कार्य योजना की बैठक चल रही थी तो एक सपा विधयक के प्रतिनिधि पर बालू खनन में धन उगाई करने का आरोप लगाया गया| प्रतिनिधि ने जैसे ही जिलाधिकारी से कहा की लोहिया ग्राम ठीक कैसे बने जब बालू भरी ट्राली से ही तीन हजार रुपये पड़ते है| उसी दौरान सफाई यूनियन के अध्यक्ष राजू शुक्ला ने खड़े होकर कहा की आप तो खुद ही बालू पर बसूली करते थे और पुलिस पर पैसा लेने का आरोप लगा रहे हो| जिस पर विवाद हो गया| मामला बढ़ता देख मंत्री व जिलाधिकारी ने सभी को शांत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments