मछली बनी मूंछ का सवाल, खाकी ने ली मासूम की जान

Uncategorized

kdd1नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने के बाहर 9 महीने के एक बच्ची की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई है। परिवारवालों ने पुलिस पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस की गाड़ी से कुचलकर उनके बच्ची की मौत हो गई है। घरवालों का आरोप है कि पांडव नगर थाने में तैनात 2 पुलिसवालों ने शराब के नशे में इसलिए बच्ची को कुचला क्योंकि उसकी मां ने पुलिस कांस्टेबल को मछली फ्राई कर नहीं दिया था।

बच्ची का परिवार पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम के पास खेतों में सब्जी और मछली बेचकर अपना गुजर बसर करता है। परिवार का आरोप है कि रविवार शाम को पुलिस के दो जवान अशोक और प्रदीप ने नशे की हालत में पहले तो परिवार से मछली मांगी फिर उसको फ्राई करने को कहा। नशे में चूर पुलिस के जवानों को मछली तो मिल गई, लेकिन जब महिला ने मछली फ्राई करने से मना कर दिया तो जवानों ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला और उसके बच्ची को गाड़ी से कुचलने की धमकी दी और चले गए।

परिवार का आरोप है कि थोड़ी देर बाद शराब के नशे में दोनों जवानों ने तेज रफ्तार गाड़ी से मासूम को कुचल दिया यही नहीं वो लोग अपनी गाड़ी से घसीटते हुए बच्ची को दूर तक ले गए। पुलिसवालों ने दोबारा गाड़ी रिवर्स करके मासूम को कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।