मोबाइल फोन के जरिये ठगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: साइवर क्राइम करने बाले शातिर व्यक्ति ने मोबाईल में बैलेंस डलवाकर २५ हजार रुपयों की ठगी कर ली|

थाना शमसाबाद के ग्राम दनियांपुर निवासी शिव सिंह लोधी के मोबाईल फोन पर किसी व्यक्ति का फोन आया उसने शिव सिंह से कहा कि हमारी कंपनी की स्कीम में तुम्हें हजारों रुपये का इनाम मिलेगा| तुम हमारे मोबाईल फोन में जितने रुपये का बैलेंस डलबाओगे उससे ५ गुना अधिक रुपये तुम्हारे बैंक खाते में जमा कर दिए जायेंगे, तथा मोबाईल में वैलेंस भी डलवा दिया जायेगा|

उधर से यह भी हिदायत दी गई कि बिना काटे ही मोबाईल को मोबाईल शाप पर ले जाओ| सीधा-साधा शिवसिंह झांसे में आ गया| वह मोबाईल को लेकर मऊदरवाजा बाजार में अनूप गौड़ की दुकान पर पंहुचा, और अपना मोबाईल फोन उसे देकर बताये गए नंबरों पर बैलेंस डालने को कहा|

उधर से एअरटेल,आइडिया,व वोडाफोन के ११ अलग-अलग नंबरों पर २४८७१ रुपये का बैलेंस डलवाया गया| फोन कट जाने पर दुकानदार ने शिव सिंह से २४८७१ रुपये मांगे तो वह भौचक्का रह गया|रुपये न देने पर दुकानदार ने शिव सिंह को बिठा लिया इस बात की जानकारी मिलने पर शिव सिंह की पत्नी शक्रवती दुकान पर पहुची उसने दुकानदार को रुपये देने का वायदा किया है|