धर्म परिवर्तन न करने पर पत्नी व बच्चों को घर से निकाला

Uncategorized

dharm privrtanलखनऊ:मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन न करने पर अपनी पत्नी तथा बच्चों को जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसने पत्नी के साथ बच्चों को भी घर से बाहर निकाल दिया। दलित वर्ग की महिला शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति को कल रात गिरफ्तार कर लिया।

मुरादाबाद के पाकबाड़ा क्षेत्र के गुमसानी गांव में ईसाई धर्म न अपनाने पर पति ने पत्नी व बच्चों को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला बच्चों को लेकर मायके पहुंची। पिता के साथ एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर के टांडा बादली गांव के रामसरन सिंह ने बेटी मीना रानी की शादी 17 साल पहले पाकबड़ा थानाक्षेत्र के गुमसानी गांव निवासी दलबीर सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से सब कुछ सामान्य चल रहा था। आरोप है दो वर्ष पहले दलबीर ने पिता भोजपाल व मां माया देवी के साथ ईसाई धर्म अपना लिया। उसके बाद से ही दलबीर पत्नी मीना व बच्चों श्वेता, अंशुल और गुनगुन पर भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा। मीना के विरोध करने पर दलबीर पत्नी व बच्चों की पिटाई भी करता था। मीना रानी इसको बर्दाश्त करती रही। क्रिसमस पर दलबीर ने मीना व बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने को कहा। इन लोगों ने विरोध किया तो उसने मारपीट के बाद तीनों को घर से बाहर निकाल दिया। मीना बच्चों को लेकर रतनपुर कलां ग्रोथ सेंटर चौकी पहुंची। पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। परेशान मीना अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी। वहां पर मीना रानी ने पिता रामसरन को पूरी व्यथा सुनायी। मीना रानी अपने पिता रामसरन व बच्चों के साथ कल रात एसएसपी लव कुमार से मिली और पति दलबीर सिंह, ससुर भोजपाल व सास माया देवी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पाकबड़ा पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दलबीर को हिरासत में ले लिया। बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रताडि़त व मारपीट करने के साथ ही दहेज उत्पीडऩ की रिपोर्ट दर्ज कर दलबीर को गिरफ्तार कर लिया है।

< स्त्रद्बक्>< ह्यश्चड्डठ्ठ ह्यह्लब्द्यद्ग="ष्श्रद्यश्रह्म: ह्मद्दढ्ड(255, 0, 255);">डीआईजी दफ्तर में गुहार < स्त्रद्बक्>मुरादाबाद के हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के दलित ने दबंगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए डीआइजी दफ्तर में गुहार लगाई है। कल हजरतनगर गढ़ी थानाक्षेत्र के गांव मिलक सिरसी का महेश जाटव डीआइजी कार्यालय पहुंचा, मगर डीआइजी मौजूद नहीं थे। कार्यालय के अर्दली ने ही दलित का प्रार्थना-पत्र लेकर रख लिया। महेश ने बताया कि सिरसी के कौशर अब्बास, समर अब्बास, जावेद व उसका भाई, डींगरपुर का मकसूद अहमद, सम्भल का मुफीद अली व आठ-दस अन्य दबंग लोग काफी समय से उत्पीडऩ कर रहे हैं। इन लोगों ने जबरन उसकी कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है और धर्म परिवर्तन को दबाव बना रहे हैं। मना करने के बाद कुछ दिनों से दबंगई दिखा रहे हैं और खेत पर आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। धमकी दी है कि धर्म बदल लो या घर व जमीन छोड़कर भाग जाओ। डीआइजी गुलाब सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। मामला धर्म परिवर्तन का नहीं होगा बल्कि जमीन से संबंधित विवाद होगा। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही पाया गया तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।