पूजा के बाद काली माँ के सामने हलवाई ने की गोली मारकर आत्महत्या

Uncategorized

PINTU GOLIफर्रुखाबाद:(कायमगंज) काफी दिनों से परेशान चल रहे हलवाई ने काली देवी मंदिर के सामने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया| परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची और घटना स्थल से ही तमंचा और कारतूस बरामद कर लिये|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुंचा गंगा दरवाजा निवासी पिंटू पुत्र महेश गुप्ता कि बाबूराम धर्मशाला में ही मिठाई कि दूकान है| बीती बुधवार कि शाम को पिंटू ने दुकान बंद कि और अपना मोबाइल फोन, पर्स, दुकान कि गोलक में पहले ही रख दिये थे| इसके बाद चाबी पड़ोसी दुकानदार को सौप कर चला गया| इसके बाद वह घर ही नही लौटा| गुरुवार को सुबह परिजनों ने पिंटू कि खोज शुरू कर दी|
पिंटू के पिता महेश को कुछ लोगो ने जानकारी दी और कहा कि पिंटू को काली देवी मंदिर के निकट देखा था|

पिंटू के पिता महेश ने जब काली मंदिर में झांक कर देखा तो चीख निकल गयी| काली देवी मंदिर के सामने पिंटू कि लाश पड़ी थी| खून से आस-पास कि जमींन लाल हो गयी थी| उन्होंने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद दरोगा एनके त्रिपाठी ने मौके पर पंहुच कर मंदिर के गेट का ताला तुड़वाया| उसके गले में गोली लगी थी| उसके पास में 315 बोर का एक तमंचा व तीन कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये|

पहली पत्नी के मर जाने पर पिंटू ने देढ वर्ष पूर्व रंजना से दूसरा बिवाह किया था। जिससे 7 माह की वेटी मनू है बताया गया कि पिंटू तनाव में रहता था, जिसका इलाज चल रहा था। सिर के नीचे बुलट पडा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले पिंटू ने काली कि पूजा कि बाद में गले में गोली मार दी|