दर्जनभर शातिर अपराधियों को जिलाबदर करने की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय के निकट रहकर अपराध करने वाले शातिर अपराधियों को जिलाबदर करने की कार्रवाई की है|

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने एक दर्जन अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है| जिनमे नगला राजन के ज्योती यादव, मछली टोला के संदीप यादव उर्फ़ आड़ी, अपर दुर्गा कालोनी के रवि राठौर, शिवम्, जाफरी के अजय उर्फ़ अप्पा, शीशम बाग़ के संदीप तिवारी व उसका भाई सानू, सैनिक कालोनी के रतन बाल्मिक, ग्वाल टोली का सामी यादव, सौरभ, गुल्ली उर्फ़ रजत यादव तथा कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम अमेठी जदीद निवासी सादाव उर्फ़ मुस्कान यादव का नाम शामिल है|