पेट्रोल पंपों पर हो रही चोरी को रोकने को सख्ती शुरूः विजय शाह

Uncategorized

petrol15भोपाल: राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने विभागों के सालभर के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड पेश करने की कड़ी में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह ने स्वीकार किया कि पेंट्रोल पंपों पर चिप लगाकर चोरी की जा रही है। उसे रोकने के लिए विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है।

विजय शाह ने कहा कि ऐसे पेट्रोल पंपों के लायसेंस निरस्त कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीडीएस की दुकानों को लेकर शिकायतें हैं कि वे समय पर नहीं खुलती हैं और उनमें मिलने वाली खाद्य व अन्य सामग्री की कालाबाजारी हो रही है, इनके खिलाफ भी विभाग सख्त रुख अपनाए है। विभाग इन दुकानों में से 35 फीसदी महिलाओं को आवंटित करने की कोशिश कर रहा है।

मंत्री शाह ने कहा कि खाद्य सामग्री की चोरी को पकड़ने के लिए जीपीएस की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल, इंदौर और खंडवा शहर में पीडीएस दुकानों से सामान वितरण अंगूठे के निशान देने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।