डीएम को सर्दी में ठिठुरते मिले कैदी

Uncategorized

cjm dm spफर्रुखाबाद: अचानक बढ़ी सर्दी ने सभी को हिलाकर रख दिया है| इसके साथ ही जेल में बंद कैदी भी सर्दी में ठिठुर रहे है| जेल निरिक्षण पर गये जिला जज व डीएम से कैदियों ने कंबल वितरण कराये जाने की मांग की|

जिला जज राजन चौधरी के साथ जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने जिला जेल व केन्द्रीय कारागार का निरिक्षण किया| जेल के अभिलेख, खाद्य सम्बन्धी जानकारी भी अधिकारियो ने ली| इसी दौरान केन्द्रीय कारागार के अन्दर डीएम व एडीजे से बन्दियो ने शिकायत की और कहा की उनके पास ठंड से बचने के लिये कंबल नही है और यदि है तो फटे हुये| जिस पर जिलाधिकारी एनकेएस चौहान भड़क गये| उन्होंने कैदियों को कम्बल बांटने के निर्देश दिये|

जिलाधिकारी श्री चौहान ने जेएनआई को बताया मासिक निरीक्षण किया गया था| जिसमे कोई खास कमी नही मिली| कैदियों को कंबल वितरित करने के निर्देश दिये गये है| इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया, सीओ अमृतपुर कालू राम दोहरे, कोतवाल फर्रुखाबाद राजेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील कुमार, जिला जेल अधीक्षक एवं केन्द्रीय कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा आदि भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे|