फर्रुखाबाद: अपने चाल चलन के लिये चर्चित रहने वाले हीरोहांडा शोरुम के मालिक दीपक गुप्ता को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| उनके ऊपर सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने का प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस उनसे पूंछताछ कर रही है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी पंकज मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रकाश मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी की शनिवार को वह अपने कार्यालय में पंजीयन लिपिक के सहयोग से पंजीयन प्रमाणपत्र निकलवा रहे थे| तभी हीरोहांडा शोरुम बढ़पुर के मालिक दीपक गुप्ता कार्यालय का ताला खुलबाकर अन्दर आ गये और सभी कर्मचारीयो के साथ गालीगलौज करने लगे| देखते ही देखते वह हाथापाई पर भी उतर आये| उनके साथ उनके कुछ अज्ञात साथी असलाहे लेकर आये और जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया| आक्रोशित दीपक गुप्ता ने पांच पंजीयन प्रमाण पत्र भी फाड़ दिये| घटना को अंजाम देने के बाद दीपक अपने साथियो के साथ फरार हो गये|
कर्मचारी पंकज ने घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस ने दीपक की तलाश में उनके बढ़पुर स्थित शोरुम पर दबिश दी और दीपक को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने कर्मचारी पंकज की तहरीर पर आरोपी दीपक गुप्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हत्या के प्रयास सहित अन्य कई संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया| कोतवाल फतेहगढ़ कुबर बहादुर सिंह ने एआरटीओ कार्यकाल पंहुच कर पूंछतांछ की| पंकज के अनुसार आरोपी दीपक ने दो दिन पूर्व फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी|