फर्रुखाबाद महोत्सव:रिक्शा दौड़ में चालको ने किया हंगामा

Uncategorized

mhotsavफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव’ के अंतर्गत में बुधवार सुबह को फतेहगढ़ स्टेडियम में रिक्शा दौड़ का आयोजन कराया गया| जिसमें पहले रिक्शा चालको की भीड़ कम पंहुची लेकिन बाद में जब भीड़ अधिक हो गयी तो आयोजको ने सभी को दौड़ाने से मना कर दिया जिस पर रिक्शा चालको ने हंगामा शूरू कर दिया| बाद में पंहुचे डॉ० रामकृष्ण राजपूत सभी को दौड़ाया|

फर्रुखाबाद महोत्सव आयोजन समिति की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रिक्शा दौड़, न केवल रिक्शा वालों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है| यही बजह है की रिक्शा दौड़ शुरू होने से पूर्व ही फतेहगढ़ स्टेडियम में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो चुकी थी| दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए लगभग आधा सैकड़ा के करीब रिक्शा चालक फतेहगढ़ स्टेडियम पहुंचे थे| जिनकी अलग अलग चरणों में 10-10 प्रतिभागियों को शामिल कर रिक्शा दौड़ करवाई गई| दरअसल केबल दस रिकशा चालको को दौड़ने के लिए खड़ा किया गया था| लेकिन तकरीबन आधा सैकड़ा रिक्शा चालक दौड़ में हिस्सा लेने पहुच गये| लेकिन संख्या अधिक होने पर मौके पर मौजूद आयोजको ने सभी को रेस में दौड़ाने से मना कर दिया जिस पर रिक्सा चालक भडक गये और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया| कुछ समय के बाद फर्रुखाबाद महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण राजपूत मौके पर पंहुचे और उन्होंने हंगामा कर रहे रिक्शा चालको को शांत किया| जिसके बाद तकरीबन आधा सैकड़ा रिक्शा चालक रेस में शामिल हुये|

दौड़ का शुभारम्भ पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर किया| प्रथम चरण की दौड़ में राजू, नरेन्द्र व अमित क्रमशः प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान पर रहे| द्वतीय चरण में अजीत, सुरजीत व गुड्डू पाल, तृतीय चरण में गोविन्द, महावीर, सर्वेश व ऋषि स्थान हासिल करने में सफल रहे| इन सभी प्रतिभागियों की फ़ाइनल दौड़ करवाई गई| जिसमे सुरजीत प्रथम, अजीत द्वतीय और राजू तृतीय स्थान पर रहे| मैदान पर मौजूद दर्शक रिक्शा दौड़ को देखकर रोमांच से भर उठे|

दर्शकों ने दौड़ के प्रतिभागी रिक्शा चालकों की जमकर हौसला अफजाई की| बाद में तीनों चरणों के विजेताओं को पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, फर्रुखाबाद महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण राजपूत ने पुरस्कार स्वरुप कम्बलों का वितरण किया|
डॉ रामकृष्ण राजपूत ने बताया कि रिक्शा दौड़ के प्रतिभागियों को 27 दिसंबर को फर्रुखाबाद महोत्सव के समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा| इस दौरान ईओ नगर पालिका, गयासुद्दीन आसी, सहायक क्रीडा अधिकारी रामचंद्र, जूडो संघ के सचिव अभिषेक पाण्डेय, चमन शुक्ला, प्रबल पाठक, योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे|