मोदी और सलमान पर भारी पड़ीं सनी लियोन!

Uncategorized

sunny 23 copyमुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैसे तो करोड़ों प्रशंसक हैं लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के आगे उनकी चमक थोड़ी कम पड़ गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं गूगल पर सर्च किए जाने वाले लोगों की जिसमें सनी ने पीएम मोदी को मात दे दी है।

दरअसल 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नामों में सनी लियोन का नाम सबसे ऊपर है। और उसके बाद नंबर आता है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का।

गूगल इंडिया के वार्षिक ‘ईयर इन सर्च’ के तीसरे नंबर पर हैं सलमान खान। चौथे नंबर पर हैं कटरीना और पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण को सर्च किया गया। छठें नंबर पर आलिया भट्ट, सातवें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा, वहीं किंग खान आठवें नंबर पर हैं। इसके अलावा पूनम पांडेय और विराट कोहली को सर्च किया गया है।