गैस एजेंसी बनी परचून की दुकान, ग्राहकों की जेब पर डांका

Uncategorized

najim shmshi gaisफर्रुखाबाद: इन दिनों गैस एजेंसीयो पर परचून की दुकान सा नजारा देखने को मिल रहा है| गैस बुकिंग के नाम पर ग्राहकों को साबुन, मंजन, तेल आदि जबरन दिया जा रहा है| जबकि यह किसी भी तरह से उचित नही है|

शहर क्षेत्र के लाल दरवाजे पर स्थित नेशनल गैस एजेंसी पर इन दिनों यही आलम है| जब ग्राहकों की लम्बी लाइन लगती है तो गैस एजेंसी मालिक के कर्मचारी व खुद मालिक ही ग्राहकों के पैसे को किसी भी कीमत पर बापस नही करते और उसके बदले में साबुन, चाय की पत्ती, तेल आदि पकड़ा देते है| जिससे कई बार विवाद हो चुका है|

रविवार को भी गैस बुकिंग कराने आये ग्राहक गौरव सिंह निवासी नवाव नियामत खां, गंगा नगर कालोनी निवासी राम चरन, मऊदरवाजा निवासी काली चरन ने आरोप लगाया की गैस एजेंसी पर जबरन साबुन आदि दिया जाता है| फ़िलहाल अधिकारियो का इस ओर ध्यान नही है|