गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए लांच होगी वेबसाइट

Uncategorized

missing-kids-website_13_12_2014हैदराबाद: गुमशुदा बच्चों को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है। सरकार अब अपनों से बिछड़ चुके बच्चों की तलाश में सूचना प्रौद्योगिकी की मदद लेगी। इसके लिए जल्द ही एक वेबसाइट लांच की जाएगी। वेबसाइट में अपलोड की गई फोटो के सहारे गुमशुदा बच्चों की तलाश करना आसान हो जाएगा।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश भर में कई गरीब परिवारों के बच्चे लापता हैं। यदि अमीर लोगों के बच्चे खो जाते हैं तो वे उन्हें खोज लेते हैं, लेकिन गरीब पैसे की कमी के कारण ऐसा करने में असमर्थ होते हैं।

इसके चलते हमने फैसला किया है कि ऐसे लापता बच्चों को खोजने के लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। यदि आप सड़क पर किसी बच्चे को भटकते हुए देखते हैं तो कृपया ऐसे बच्चे का फोटो खींचकर उसे अपलोड करें।

हम ऐसे फोटोग्राफ को पोर्टल पर डालेंगे। इन चित्रों को देशव्यापी स्तर पर वेरीफाई किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा है।