फिर महंगे होंगे पेट्रोल-डीजल

Uncategorized

नई दिल्ली: तेल कंपनियां अगले सप्ताह पेट्रोल की कीमतों में डेढ से दो रूपए प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती है। इसके साथ ही डीजल के दाम में भी दो रूपए लीटर वृद्धि का प्रस्ताव सरकार के पास विचारधीन है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 13 दिसंबर को संसद के वर्तमान सत्र के समापन के बाद पेट्रोल कीमतों में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही डीजल के दामों में बढोत्तरी भी तय मानी जा रही है। क्योकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 90 डालर प्रति बैरल के स्तर के करीब पहुंच गया है। इससे डीजल की खुदरा कीमत और उसके आयात की लागत में अंतर बढ रहा है।

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने कल वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर अगले सप्ताह डीजल कीमतों में वृद्धि के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की बैठक बुलाने पर चर्चा की। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले नो नवंबर को इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने आखिरी बार पेट्रोल कीमतों में वृद्धि की थी।

अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल कीमत में उस समय 32 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी जो खुदरा कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के समान लाने केलिए 1.1 रूपए प्रति लीटर की जरूरी वृद्धि से कम थी। तीनों कंपनियों को इस समय पेट्रोल की बिक्री पर 2.40 रूपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि डीजल कीमतों में बढोत्तरी कितनी होगी।