ट्रैक्टर मालिक सहित दलाल का अपहरण

Uncategorized

KIDNAPPINGफर्रूखाबाद:(कायमगंज) बीते दिन बालू डालकर वापस लौट रहे ट्रेक्टर मालिक व उसके साथ बैठे बालू के दलाल अचानक ट्रेक्टर सहित गायब हो गये| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शूरू कर दी है| गुमशुदगी की जांच दरोगा मेघनाथ को सौपी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर निवासी 16 वर्षीय कुवरपाल पुत्र सियाराम लोधे बीते दोपहर को ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी मास्टर जनमेजय गंगवार के यहा बालू डालने गया था। उसके साथ में ही बालू बिक्री में दलाली करने वाले ग्राम तुर्क ललैया निवासी छेदा खां का 22 वर्षीय पुत्र सलमान भी था। जब दोनों देर रात तक घर नही लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शूरु कर दी| लेकिन कही पता नही चला| लेकिन शम्मी गंगवार के गन्ने के खेत में ट्रैक्टर मिला।जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी|

कोतवाल एके परिहार ने बताया कि फिलहाल युवको के अपहरण के सम्बन्ध में कोई सबूत नही मिला है। अपहरण की जानकारी मिलते ही गुमशुदगी की सूचना तरमीम कर ली जायेगी।