व्लाक की बैठक में राशन कार्ड में रिश्वतखोरी की शिकायते

Uncategorized

RASID JMALफर्रुखाबाद:(कमालगंज) व्लाक में आयोजित प्रधानो, बीडीसी सदस्यों की बैठक में सबसे जादा शिकायते कोटेदारो के द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर अबैध बसूली करने की गयी|

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने सभी की समस्याये सुनी| प्रधानो व जिलापंचायत सदस्यों ने कहा की गाँवो में कोटेदार राशन कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाई करते है| वही जल निगम के जेई बी एन श्रीवास्तव ने कहा की विकास खंड में अब कोई हेंडपंप नही लगाये जायेगे| क्योंकि 2011 की गणना के अनुसार विकास खंड के 98 ग्रामो में 2 लाख 76 हजार की जनसंख्या में 5300 सौ हेंडपाइप लगाये जा चुके है| बैठक में समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन पर भी विचार किया गया| बैठक के दौरान एडीओ आईएसडी के एन चौधरी के जूते चोरी चले गये|

इस दौरान व्लाक प्रमुख रशीद जमाल, युवा सपा नेता अरशद जमाल, खंड विकास अधिकारी रामा नन्द , एडीओ पंचायत रामानंद शुक्ला आदि मौजूद रहे|