छत्तीसगढ़: नसबंदी कांड के बाद छत्तीसगढ़ के स्वस्थ्य महकमे में एक बार फिर खलबली मच गई है इस बार बिलासपुर के सिम्स में 11 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। 5 दिनों में इन बच्चों की मौत ने परिजनों सहित महकमे को हिला कर रख दिया है।
जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स प्रबंधन के डॉक्टरों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला सिम्स के शिशु वॉर्ड में प्रकाश में आया है जहां एडमिट बच्चों के परिजनों ने शिशु वॉर्ड में लापरवाही का आरोप लगाया है और बच्चों के इलाज में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपने बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया है।
इस मामले में कॉग्रेस नेताओं ने भी स्वस्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सिम्स के डॉक्टर ने इन आरोपों को सिरे खारिज करते हुए अन्य मौतों को स्वीकारते हुए कहा कि जितनी भी मौत हुई हैं उनके अलग अलग कारण हैं। यानि चार दिनों में हुई 11 मौतों से इंकार नहीं किया है।