कोतवाल हत्याकांड: आई जी के आदेश पर एसपी का प्रश्न चिन्ह

Uncategorized

ig digफर्रुखाबाद: दबिश के दौरान शहीद हुये शहर कोतवाल राजकुमार सिंह के हमराहीयो की भूमिका की जाँच कराने की बात आईजी आशुतोष पाण्डेय ने की थी| लेकिन उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने प्रश्न चिन्ह लगा कर कई सबाल फिर खड़े कर दिये है|

दरअसल धटना वाले दिन ही लोहिया अस्पताल पंहुचे आई जी आशुतोष पाण्डेय व डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने मिडिया में वयान जारी करते हुये कहा था की कोतवाल की हत्या के समय उनके साथी पुलिस कर्मियों ने बदमाश पर गोली क्यों मही चलायी इसकी जाँच करायी जाएगी| साथ ही साथ दोष सिद्ध होने पर कार्यवाही की जाएगी|

लेकिन घटना के महज चंद दिन बाद ही पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने मिडिया को बताया की घटना में जाँच की कोई आवश्यकता नही है| शहीद कोतवाल के साथ गये पुलिस कर्मियों से समीक्षा चल रही है| आई के वचन को सीरे से नकार कर पुलिस अधीक्षक ने फिर जनता की नजर ने कई सबाल खड़े कर दिये| घटना में पुलिस हर मामले को दबाने का ही प्रयास क्यों कर रही है| आरोपी पप्पू कोरी को पहले ही पुलिस मिडिया से बचा कर नाटकीय ढंग से जेल भेज चुकी है| जो जहन में कई सवाल खड़े करते है|