ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज का निधन

Uncategorized

hughes-27_27_11_2014सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का गुरुवार को निधन हो गया। ह्यूज को मंगलवार को शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी।

ह्यूज को मंगलवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच चल रहे शैफील्ड शील्ड मैच में सीन एबॉट की बाउंसर गेंद सिर पर लगी थी। उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, इसके बावजूद उन्हें कान के पीछे की तरफ चोट लगी थी। वे इसके बाद कोमा में चले गए थे। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। ह्यूज अभी तक 26 टेस्ट और 25 वन-डे में ऑस्ट्रेलिया क प्रतिनिधित्व कर चुके थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर पीटर बकनर ने ह्यूज के निधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा- मुझे यह बुरी खबर सुनाने का दायित्व दिया गया है।

मंगलवार को चोट लगने के बाद से फिल होश में नहीं आ पाए थे। जब उनका निधन हुआ उस वक्त उनके परिजन तथा दोस्त उनके साथ थे। क्रिकेट जगत उनके निधन पर शोक प्रकट करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह निवेदन करता है कि दुख के इस क्षण में ह्यूज के परिजनों की प्रावयेसी में दखल नहीं देना चाहिए।

ह्यूज का करियर

26 टेस्ट मैचों में 32।65 के औसत से 1535 रन। 3 शतक और 7 अर्द्धशतक।

25 वन-डे में 35.91 के औसत से 826 रन। 2 शतक और 4 अर्द्धशतक।

1 ट्‍वेंटी-20 मैच में 6 रन।