इधर बातचीत, उधर आतंकी हमला

Uncategorized

modi-nawaz-saarc_20141127_132346_27_11_2014नई दिल्‍ली: सार्क सम्‍मेलन के इतर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को हाथ मिलाकर बातचीत शुरू की, उधर जम्‍मू के रामगढ़ सेक्‍टर में आतंकियों ने हमला कर दिया। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। कथार गांव में कार से आए आतंकियों की गोलीबारी में छह से आठ लोगों के घायल होने और एक जवान के शहीद होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि चार से छह आतंकी कार में सवार होकर आए और उन्‍होंने अधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच जम्मू के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट किया है कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलेंगी। सार्क सम्‍मेलन जारी है। भारत-पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री साथ हैं और जम्‍मू में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हमले का यह समय एक संयोग मात्र नहीं हो सकता। अर्निया में मारे गए सेना के अफसर के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बातचीत के सूत्रधार नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला बने हैं। काठमांडू में चल रहे दो दिवसीय सार्क सम्‍मेलन से इतर कोइराला ने मोदी और शरीफ की वार्ता के लिए उन्‍हें अलग ले जाकर बातचीत कराने की कोशिश की। इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और उनके बीच बातचीत भी हुई।

इससे पहले सार्क नेताओं के रात्रि भोज के दौरान मोदी और शरीफ के बीच कोई चर्चा नहीं हुई थी। मगर, गुरुवार सुबह रिट्रीट समारोह के दौरान लंच पर दोनों नेता आमने सामने बैठे थे।