‘मामू’ बोलने पर भड़के सिपाही ने छात्र को धुना

Uncategorized

मुंबई।। पुलिसवाले क्राइम कर भाग रहे अपराधियों का पीछा करें या ना करें, लेकिन अगर किसी छोटे बच्चे ने भी राह चलते उन्हें छेड़ा तो शामत आई समझो।

मुंबई में पांचवी के एक स्टूडेंट के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस बच्चे ने ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को शरारत में ‘मामू’ कह डाला।

‘मामू’ शब्द सुनकर कॉन्स्टेबल का पारा इतना चढ़ा कि उसने पहले बाइक से 15 मिनट तक स्कूल बस का पीछा किया और फिर बस रुकवाकर उस बच्चे को थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के मुताबिक मुंबई के उत्पल सांघवी स्कूल के बच्चे अपनी स्कूल बस में जा रहे थे।

तभी एक बच्चे ने मजाक-मजाक में सीट से उछलकर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल को ‘मामू’ कह दिया। बच्चे के इस कॉमेंट से कॉन्स्टेबल का पारा चढ़ गया। उसे बस का पीछा कर और उसे रुकवार कर छात्र की पिटाई कर डाली।

इस घटना से बस के बाकी बच्चे इतना डर गए कि वे रोने लगे। यह बस पांच से दस साल के बच्चों को लेकर जा रही थी। इस घटना की पुष्टि बस में बैठे दूसरे छात्रों ने भी की है।

उधर, स्कूल की प्रिंसिपल आभा धरम पाल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। ना ही बच्चे के पैरेंट्स और ना ही स्कूल बस के ड्राइवर ने मुझे इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर इस मामले को देखेंगी।