फेल हो गया दाव:ड्रेस वितरण में ढील देने के एबज में शिक्षक नेताओ ने बीएसए को दी थी क्लीन चिट

Uncategorized

bsaफर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये आदेश में ड्रेस वितरण 30 नबम्बर तक शत प्रतिशत होने की बात कही गयी है| ना होने की स्थित में प्रशासनिक कार्यवाही की बात कही गयी है| जिससे बेसिक शिक्षा अधिकारी के पक्ष में शिक्षक नेताओ द्वारा दिये गये पत्र भी किसी काम के नही रह गये| सूत्र बताते है की पत्र देने के पीछे शर्त ही यही थी की ड्रेस वितरण मन मुताबिक होगी|

विगत माह शासनादेश जारी कर आदेश दिये गये थे की किसी भी कीमत पर सरकारी विधालयो में रेडीमेड ड्रेसो का वितरण नही किया जाएगा| लेकिन शमशाबाद, राजेपुर, मोहम्दाबाद में धड़ल्ले से रेडीमेड ड्रेस वितरण किया जा रहा है| लेकिन आज तक ड्रेस माफियाओ को कोई पकड़ नही पाया है| क्योंकि रेडीमेड ड्रेस वितरण करने वाले माफियाओ के विभाग में गहरे सम्बन्ध है|

बीते दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह पर जब कुछ शिक्षिकाओं ने चरित्र हीनता का आरोप लगाया तो महिला आयोग तक आवाज गयी| सूत्र बताते है की अपना गला फंसता देख योगराज सिंह ने कुछ शिक्षक नेताओ को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में उलझाकर कहा की वह उनके पक्ष में पत्र जिलाधिकारी को दे दे की कुछ नही हुआ है| शिक्षक नेताओ ने बीएसए के कहने पर जिलाधिकारी को पत्र देदिये | पत्र देने के पीछे वजह ही यही थी की विभाग उन के इशारे पर चलेगा|

लेकिन अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी का मिजाज गर्म हो गया| उन्होंने रातो-रात फरमान जारी कर दिया की एक सप्ताह के भीतर सभी विधालयो में शत प्रतिशत बंट जानी चाहिए| यदि यह नही हुआ तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी|