हिसार आश्रम से गायब हुआ संत रामपाल

Uncategorized

rampal_17_11_2014हरियाणा: विवादित संत रामपाल हिसार आश्रम से गायब हो गया है। उन्‍होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सामने पेश होने से सोमवार को इंकार कर दिया था। रामपाल के करीबियों का कहना था कि खराब सेहत की वजह से वह अवमानना के केस में कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे। इस पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि रामपाल ड्रामा कर रहा है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए महिलाओं बच्‍चों को कवच बना रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

दरअसल, अदालत में संत रामपाल पेशी की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो रही थी। इससे पहले गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध के बीच संत रामपाल की ओर से रविवार देर रात कहा गया था कि वह हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे और अगर स्वास्थ्य ने साथ दिया तो वह सोमवार को कोर्ट के सामने उपस्थित भी होंगे। रामपाल को गिरफ्तारी से बचाने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक आश्रम के बाहर और भीतर जमा हैं।

रामपाल के सतलोक आश्रम में गतिरोध जारी रहने के बीच सुबह उनके प्रवक्‍ता राज कपूर ने कहा कि रामपाल चंडीगढ़ जाने की स्थिति में नहीं हैं और विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकते हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि हम मेडिकल सर्टिफिकेट हाईकोर्ट के सामने प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अदालत से रामपाल की स्थिति सुधरने तक दूसरी तारीख की मांग की जाएगी।

कपूर ने यह भी कहा कि बीती रात डॉक्टरों के पांच सदस्यीय बोर्ड ने रामपाल की स्वास्थ्य जांच की। तीन डॉक्टर राज्य स्वास्थ्य विभाग के और दो डॉक्टर निजी अस्पताल से थे, जो दिल्ली और लुधियाना से यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि संत रामपाल को पूरी तरह से आराम की सलाह दी गई है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]